Noida News: पुलिसकर्मी बनकर दिया ऑर्डर, खाते से उड़ाए 70 हजार
पेमेंट करने के नाम पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही कटे पैसेदनकौर (संवाद)। कस्बे में एक किराना व्यापारी से फोन पर जालासाज ने पुलिसकर्मी बनकर 70 हजार रुपये ठग लिए। व्यापारी ने रविवार शाम मामले की शिकायत कोतवाली दनकौर की साइबर सेल में दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।पीड़ित सुशील मांगलिक ने बताया कि रविवार शाम वह दुकान पर बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को दनकौर कोतवाली का पुलिसकर्मी बताते हुए करीब 13 हजार रुपये का सामान खरीदने की बात कही। भरोसा करते हुए व्यापारी ने सामान पैक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही व्यापारी के बैंक खाते से दो बार में करीब 70 हजार रुपये कट गए। व्यापारी को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद व्यापारी ने तुरंत साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:46 IST
Noida News: पुलिसकर्मी बनकर दिया ऑर्डर, खाते से उड़ाए 70 हजार #GaveOrdersPosingAsAPoliceman #StoleRs70 #000FromTheAccount #SubahSamachar
