Noida News: खुशहल का राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप के लिए चयन

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्ध नगर के वुशू खिलाड़ी खुशहल तंवर का चयन राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह यूपी की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने 6 और 7 सितंबर तक हुई राज्यस्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सांडा वर्ग के 52 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी के आधार पर उनका चयन हुआ है। इसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर में राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप होगी। प्रतियोगिता के अंडर-17 में डाढ़ा गांव निवासी खुशहल तंवर यूपी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-11 स्थित उमा पब्लिक स्कूल में कक्षा-11 के छात्र हैं। स्कूल में संचालित वुशू अकादमी में ही कोच रिंकू नागर और अंकित भाटी से प्रशिक्षण लेते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल कविता चौधरी ने खिलाड़ी को जीत की बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खुशहल का राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप के लिए चयन #GautamBuddhaNagar'sWushuPlayerKhushalTanwarHasBeenSelectedForTheNationalWushuChampionship.HeWillPlayForUP #SubahSamachar