गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर मचा हड़कंप, पत्नी के साथ विवाद के चलते था तनाव में
जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रियाज खान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रियाज बुधवार शाम से ही लापता था, जिसके बाद उसके पिता रमजान खान ने गौरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे थे। ग्रामीणों को जंगल किनारे पेड़ से लटके शव को देखा और तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही खोडरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आज सुबह पंचनामा-कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा है। परिजनों के अनुसार मृतक रियाज की पत्नी के साथ वैवाहिक विवाद चल रहा था और हाल ही में गुजारा भत्ता को लेकर अदालत में पेशी भी हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 07:19 IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर मचा हड़कंप, पत्नी के साथ विवाद के चलते था तनाव में #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GaurelaPendraMarwahi #ManFoundDead #SubahSamachar
