Abhishek Banerjee: दूसरों को हीरो बनाने से लेकर खुद एक्टर बनने तक, ऐसा रहा स्त्री के जना का सफर
आपको पाताल लोक का हथौड़ा त्यागी और स्त्री व स्त्री 2 का जना तो याद ही होगा। इन किरदारों को यादगार बनाने वाले अभिनेता का नाम है अभिषेक बनर्जी। आज अभिषेक बनर्जी अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 40 साल के हो चुके अभिषेक बनर्जी पिछले 19 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं। इन 19 सालों में अभिषेक बनर्जी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आए। हालांकि, उन्हें पहचान साल 2020 में आए वेब शो पाताल लोक में निभाए गए हथौड़ा त्यागी के किरदार से मिली। जबकि इससे पहले अभिषेक बनर्जी प्राइम वीडियो की ही सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में कंपाउडर और फिल्म स्त्री में जना के किरदार में नजर आ चुके थे। लेकिन हथौड़ा त्यागी के बाद अभिषेक बनर्जी को वो पहचान और स्टारडम मिला कि पिछले पांच सालों में वो इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा काम करने वाले और सबसे मशहूर शख्सियतों में शुमार हो गए। इस दौरान वो सपोर्टिंग रोल से लेकर विलेन तक अलग-अलग किरदारों में नजर आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बनर्जी एक्टिंग से इतर भी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। जी हां, अभिषेक बनर्जी एक्टर के अलावा इंडस्ट्री के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और विद्या बालन से लेकरश्रद्धा कपूरऔर जीशान अय्यूब जैसे कलाकारों को कास्ट किया है। आज 5 मई कोजन्मदिन के मौके पर जानते हैं अभिषेक बनर्जी के दूसरों को हीरो बनाने से लेकर खुद के एक्टर बनने तक के सफर के बारे में।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 23:46 IST
Abhishek Banerjee: दूसरों को हीरो बनाने से लेकर खुद एक्टर बनने तक, ऐसा रहा स्त्री के जना का सफर #Bollywood #Entertainment #National #AbhishekBanerjee #AbhishekBanerjeeBirthday #AbhishekBanerjeeMovies #AbhishekBanerjeeAsJana #Stree #Stree2 #PataalLok #SubahSamachar