Gas Cylinder Blast: शादी की खुशियां मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जली
शिवहर जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में गुरुवाररात पल भर मेंशादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारातियों के लिए खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया,जिसके कारण से पंडाल समेत लाखों कीसंपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं, शादी का समारोह कुछ ही पलों में त्रासदी में बदल गया। इसहादसे नेकेवल एक परिवार की खुशियों को राख कर दिया। बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा शादी का पंडाल, घर और वहां खड़ा ट्रैक्टर तक जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है और गांव में कोहराम मच गया है। पल भर में सब कुछ जल गया बताया जा रहा है कि कहतरवा गांव निवासी सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियां अंतिमचरण में थी। तरियानी छपरा से बारात आने वाली थी। पंडाल सज चुका था, खाना बनने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पास-पड़ोस के लोग डर गया। यह भी पढ़ें:पटना में इन जगहों पर रग्बी, वॉलीबॉल, समेत 11 खेल होंगे, राजधानी में हुआ टॉर्च परेड आग से ये सब समान जल गया गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग ने शादी का पूरा पंडाल, घर, वाशिंग मशीन, फ्रीज, टीवी, गोदरेज, पलंग, कुर्सी, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन, ट्रैक्टर, बेल्डिंग की दुकान सहित बगल के खेत मेंलगे मक्का के फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में लाने के लिए अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई,लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। अफरा-तफरी का माहौल आग लगते ही शादी स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घर के सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगाई। शादी की सारी खुशियां पलभर में राख में तब्दील हो गईं। फायर ब्रिगेड के दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू घटना के सूचना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग व मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाई। आग इतनी विकराल थी और गैस सिलेंडर विस्फोट से दहशत का माहौल काम हो गया था। यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की हादसे में मौत, पत्नी के साथ दिल्ली जा रहे थे, कार में ट्रक ने मारी टक्कर घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी शुरू की। आग लगने की प्राथमिक वजह गैस सिलेंडर ब्लास्ट को माना जा रहा है। देर शाम पहुंची कुछ बारातियों के बीच सादे समारोह में विवाह संपन्न कराया गया और कुछ ही घंटों बाद बारात लौट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:25 IST
Gas Cylinder Blast: शादी की खुशियां मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जली #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #GasCylinderBlast #ShivharNews #WeddingCeremonyGasCylinderBlast #FireInPandal #SubahSamachar