वीडियोज अलार्म पर रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म बिरणी आंखी , उत्तराखंड के अपने ओटीटी पर शुरू हुआ एक नया अध्याय

कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी ओटीटी प्लेफॉर्म अब सामने आने लगे हैं। हाल ही में उत्तराखंड का अपना ओटीटी प्लेटफाॅर्म वीडियोज अलार्म चर्चा में है। इस प्लेटफॉर्म पर एक गढ़वाली फिल्म बिरणी आंखी आज रिलीज हुई। इससे क्षेत्रीय भाषा की फिल्म और कंटेंट को एक बेहतरीन मंच मिला है। कलाकारों के अभिनय ने किया मंत्रमुग्ध गढ़वाली में बनी फिल्म बिरणी आंखी का पोस्टर, टीजर सॉन्ग कोटद्वार में बीते तीन जनवरी को रिलीज हुआ था। आज शनिवार 17 जनवरी कोयह फिल्म रिलीज भी हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी हैं। मुख्य कलाकारों में कोटद्वार के सूरज कोटनाला, शिवानी भट्ट, अंशूल भारद्वाज शामिल हैं। इन कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। रिश्तों की गहराईपेश करती है फिल्म फिल्म बिरणी आंखी के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी ने अपने अनुभव और कौशल से एक ऐसी कहानी पर्दे पर उकेरीहै, जो दिल को छू लेने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग कोटद्वार के निकट के क्षेत्रों के साथ ही दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड, फतेहपुर और दिल्ली में की गई है। बिरणी आंखी पहाड़ की जिंदगी, रिश्तों की गहराई और मानवीय संवेदनाओं को बेहद सशक्त तरीके से पेश करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वीडियोज अलार्म पर रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म बिरणी आंखी , उत्तराखंड के अपने ओटीटी पर शुरू हुआ एक नया अध्याय #Entertainment #National #GarhwaliFilmBirniAankhi #BirniAankhi #VideosAlarmUttarakhandOttPlatform #SubahSamachar