Solan News: बगीचों में समय रहते फलदार पौधों का रोपण कार्य पूरा करें बागवान

नौणी विवि के विशेषज्ञों ने जारी की एडवाइजरीचंबा, कंडाघाट, मशबोरा व नौणी से हुई 1.80 लाख पौधों की बिक्रीसंवाद न्यूज एजेंसी सोलन। नौणी विवि के विशेषज्ञों ने बागवानों के एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने बागवानों से पौधों का रोपण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा है। इसके अलावा पौधों की काट-छांट भी एक सप्ताह तक पूरा करने की हिदायत दी है। फल पौधों को रोपित करते समय यह विशेष ध्यान रखें कि फलदार पौधों के कलम का जोड़ भूमि के धरातल से लगभग 20-25 सेमी ऊंचा रहे और उनकी जड़े सही दिशा में फैली रहे। इसके अतिरिक्त यह समय फल पौधों के काट-छांट के लिए भी उपयुक्त हैं। बागवान अपने बगीचों में काट-छांट का कार्य भी समय रहते पूरा कर लें। इसके पश्चात काट-छांट किए हुए पौधों में बोर्डो मिक्सचर का छिड़काव अवश्य करें। बागवानों को यह भी सूचित किया जाता है। नौणी विवि के मुख्य परिसर स्थित फल विज्ञान विभाग, बीज विज्ञान विभाग और मॉडल फॉर्म में अब कुछ ही सेब की किस्में उपलब्ध है। जबकि करीब प्रदेश में करीब 1.80 लाख पौधों की बिक्री हो चुकी है। कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट, कृषि विज्ञान केंद्र चंबा, बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मशोबरा, बजौरा और शारबो में पौधें प्रदान किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: बगीचों में समय रहते फलदार पौधों का रोपण कार्य पूरा करें बागवान #GardenersShouldCompleteThePlantingOfFruitPlantsInGardensOnTime. #SubahSamachar