बरेली में नहीं उठा कूड़ा: सफाई व्यवस्था धड़ाम... एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग पर अड़े निगम कर्मी

बरेली के स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में अव्यवस्थाओं को लेकर उपजा विवाद तूल पकड़ गया है। मामले में न तो नगर निगम कर्मी झुकने के लिए तैयार हैं, न ही एबीवीपी के कार्यकर्ता। निगम कर्मियों की हड़ताल की वजह से शनिवार को शहर में न तो सफाई हुई, न ही कूड़े का उठान हुआ। सुबह से ही कर्मियों ने निगम कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। कूड़ा गाड़ियां सड़क पर लगा दीं। अपराह्न दो बजे नारेबाजी करते हुए निगम कार्यालय में ही महापौर से मुलाकात की, जो बेनतीजा रही। कर्मचारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। निगम कर्मियों का कहना है कि शुक्रवार को जिस तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त और कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की, उससे जाहिर है कि ये लोग गुंडे हैं। उनके विरुद्ध एफआईआर और गिरफ्तारी हो, तभी वह काम पर लौटेंगे। महापौर उमेश गौतम ने इस विवाद को घर का मामला बताया और आपस में बात कर सुलह करने का सुझाव दिया। कर्मचारी बोले- पूरी घटना सीसी कैमरों में रिकॉर्ड दूसरी ओर, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिशन पाल ठाकुर, उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के महामंत्री राजकुमार, उप्र सफाई मजदूर संघ के जिला महासचिव राजेंद्र समदर्शी ने कहा कि वह महापौर की बात से संतुष्ट नहीं हैं। पंकज बाबू वाल्मीकि ने कहा कि पूरी घटना सीसी कैमरों में रिकॉर्ड है। धरने में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें-Bareilly:सफाई कर्मी संघ के महामंत्री ने एबीवीपी के लोगों को गुंडे कहा, मेयर बोले- घर का मामला, आपस में बैठ लो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में नहीं उठा कूड़ा: सफाई व्यवस्था धड़ाम... एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग पर अड़े निगम कर्मी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Garbage #CorporationWorkers #NagarNigam #MayorBareilly #SubahSamachar