दिन निकलते ही मुठभेड़: मेरठ में गैंगस्टर जाकिर गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली, 15 से ज्यादा हैं मुकदमे
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर जाकिर उर्फ जट्टल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जाकिर हरी मस्जिद के पास 12 फुटी गली का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। वह शातिर अपराधी है, जिस पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे 15 से अधिक संगीन मुकदमे लोहिया नगर, परतापुर, ब्रह्मपुरी और लिसाड़ी गेट थानों में दर्ज हैं। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 28 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 09:58 IST
दिन निकलते ही मुठभेड़: मेरठ में गैंगस्टर जाकिर गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली, 15 से ज्यादा हैं मुकदमे #CityStates #Meerut #मेरठमुठभेड़ #गैंगस्टरजाकिर #लिसाड़ीगेटपुलिस #अपराधीगिरफ्तार #मेरठक्राइमअपडेट #MeerutEncounter #GangsterZakirArrested #LisariGatePolice #CrimeNewsMeerut #SubahSamachar
