Gangster Anmol Bishnoi News: अनमोल बिश्नोई को NIA के इन सवालों का देना होगा जवाब, लिस्ट हुई तैयार
वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की रिमांड पर NIA के विशेष लोक अभियोजक राहुल त्यागी ने कहा, "FIR में, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बब्बर खालसा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है। बब्बर खालसा खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा था और वे इसमें उनकी मदद कर रहे थे। ऐसे कई पहलुओं की जाँच की जा रही है.अनमोल बिश्नोई इस आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह विदेश भाग गया था। हमारा मानना है कि वह इस सिंडिकेट की गतिविधियों का समन्वय कर रहा था.इन सभी पर पूछताछ की जाएगी। हमने पहले ही धारा 17, 18, 18A, 120B और UAPA की अन्य धाराओं और जबरन वसूली के तहत आरोप पत्र दायर कर चुके हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिनों के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया है। अनमोल बिश्नोई को बुधवार (19 नवंबर 2025 को) को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित (deport) किए जाने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। वह 2022 से फरार चल रहा था और उस पर NIA की 'मोस्ट वांटेड' सूची में 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। NIA ने अदालत से 15 दिनों की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे 11 दिन की रिमांड पर भेज दिया। NIA ने कोर्ट को बताया कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था। एजेंसी ने कहा कि उसे अनमोल की हिरासत इसलिए चाहिए ताकि वह उससे साजिश में उसकी भूमिका, आपराधिक नेटवर्क के संचालन के तरीके (modus operandi), गिरोह के लिए धन के स्रोत (source of funds), विदेशों से चल रही आपराधिक गतिविधियों और अन्य सहयोगियों की पहचान और ठिकानों के बारे में गहन पूछताछ कर सके। अनमोल बिश्नोई पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी सहित 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। NIA को संदेह है कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे खालिस्तान समर्थक समूहों से जुड़े सिंडिकेट का एक अहम हिस्सा है। कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए 11 दिन की हिरासत की अनुमति दी है और NIA को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अनमोल की सुरक्षा और चिकित्सकीय जांच का ध्यान रखा जाए। अनमोल को अब 29 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 02:22 IST
Gangster Anmol Bishnoi News: अनमोल बिश्नोई को NIA के इन सवालों का देना होगा जवाब, लिस्ट हुई तैयार #IndiaNews #National #AnmolBishnoi #DelhiNcrNewsInHindi #LatestDelhiNcrNewsInHindi #DelhiNcrHindiSamachar #SubahSamachar
