Agra: 'मुझे अब नहीं जीना' कहकर युवती ने रेलवे ट्रैक पर लगा दी दौड़, गैंगमैन ने बचाई जान, किया जाएगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंची युवती को गैंगमैन ने बचा लिया। युवती जान देने पर अड़ी थी। गैंगमैन के काफी समझाने पर वह ट्रैक से हटने को तैयार हुई। बाद में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे सिकंदरा क्षेत्र की है। यहां गुरु का ताल फ्लाईओवर के पास एक युवती रेलवे ट्रैक पर बैठी थी। वहां से गुजर रहे रेलवे गैंगमैन कमलेश ने युवती को ट्रैक पर बैठे देखा। वह युवती के पास पहुंचकर उसे हटने के लिए कहने लगा। युवती उठने को तैयार नहीं थी। मुझे अब जीना नहीं है। कमलेश ने बड़ी मुश्किल से युवती को रेलवे ट्रैक से हटाया। इस दौरान युवती एक बार हाथ छुड़ाकर दोबारा ट्रैक पर पहुंच गई। कमलेश ने तत्परता दिखाते हुए युवती को ट्रैक से दूर किया। इस बीच फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग वीडियो बनाने लगे। गृहक्लेश से थी परेशान घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने बताया कि वह शास्त्रीपुरम की है। परिवार में कलह की वजह से वह तनाव में है। उसका एक छोटा बच्चा भी है, जिसे वह अपनी सास को सौंपकर किसी बहाने से घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने आई थी। गैंगमैन को किया जाएगा सम्मानित आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगमैन कमलेश अपनी ड्यूटी पर थे। कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए युवती की जान बचाई है। इस कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: 'मुझे अब नहीं जीना' कहकर युवती ने रेलवे ट्रैक पर लगा दी दौड़, गैंगमैन ने बचाई जान, किया जाएगा सम्मानित #CityStates #Agra #AgraPolice #Sikandra #SubahSamachar