Dehradun News: बिखरते रिश्तों की पड़ताल करेगा गंगधारा 2.0

-15 नवंबर को प्री-वेडिंग कांउसिलिंग-समझ और संवाद संगोष्ठी के जरिए समाधान पर होगी चर्चाअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। देवभूमि विकास संस्थान की व्याख्यान माला के तहत विचारों के अविरल प्रवाह गंगधारा 2.0 में विशेषज्ञ समाज में बिखरते रिश्तों की पड़ताल करेंगे। इस बात पर चर्चा करेंगे कि टूटते रिश्तों को बचाने में प्री-वेडिंग काउंसिलिंग किस तरह से मददगार साबित हो सकती है। गंगधारा 2.0 का आयोजन इस बार 15 नवंबर को होगा, दून विवि सह आयोजक है। देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि गत वर्ष इस व्याख्यान माला की भव्य शुरुआत हुई थी। इस बार एक दिवसीय कार्यक्रम संस्कृति विभाग के हरिद्वार रोड स्थित प्रेक्षागृह में होगा। इसके एक हिस्से में विषय विशेषज्ञ प्री-वेडिंग काउंसिलिंग-समझ और संवाद के अंतर्गत चर्चा करेंगे। ऐसे पांच आदर्श युगल और परिवारों को खुशहाल परिवार-समृद्ध परिवार सम्मान प्रदान किया जाएगा, जो समाज के लिए आदर्श हैं। ये कार्यक्रम गौरा देवी ओर जनजाति दिवस को भी समर्पित रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: बिखरते रिश्तों की पड़ताल करेगा गंगधारा 2.0 #Gangdhara2.0WillExploreTheDisintegratingRelationships. #SubahSamachar