Exclusive: असि और वरुणा को शुद्ध करने के लिए 112 करोड़ का गंगाजल , एक जनपद-एक नदी के तहत होगा कायाकल्प
One Nation, One River: गंगा की सहायक धारा और कभी काशी की जीवनरेखा कही जाने वाली असि और वरुणा नदी का पुनरोद्धार अब एक जनपद-एक नदी परियोजना के तहत होगा। इस पर 112 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन से इसे मंजूरी मिल गई है। एक जनपद-एक नदी के तहत काशी की दो नदियों को शामिल करने वाला देश का पहला जिला होगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर आईआईटी बीएचयू ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और नगर निगम के सहयोग से असि नदी के पुनर्जीवन की व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इसे तीन चरणों में छह साल में पूरा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 10:30 IST
Exclusive: असि और वरुणा को शुद्ध करने के लिए 112 करोड़ का गंगाजल , एक जनपद-एक नदी के तहत होगा कायाकल्प #CityStates #Varanasi #GangaRiverVaranasi #VarunaRiverVaranasi #AsiRiver #VaranasiNews #SubahSamachar