Ganga Vilas: सितंबर में वाराणसी लौटेगा गंगा विलास, क्रूज का कितना है किराया? जानिए क्या आप कर पाएंगे सफर

वाराणसी से सबसे लंबी नदी यात्रा पर रवाना हुआ एमवी गंगा विलास क्रूज अब सितंबर में वापस आएगा। 51 दिन की यात्रा पूरी कर फरवरी के अंतिम सप्ताह में यह क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा और वहां से फिर सैलानियों को लेकर कोलकाता जाएगा। तीन दिन तक तकनीकी जांच के बाद गंगा विलास ढाका के लिए रवाना होगा। सितंबर में सैलानियों को लेकर यह क्रूज वाराणसी आएगा और फिर यहां से नए पर्यटकों को लेकर अपनी यात्रा पर निकलेगा। यहां से रवाना हुए क्रूज की निगरानी एनडीआरएफ की टीम बिहार की सीमा तक करेगी। रविदास घाट से शुक्रवार को 31 सैलानियों को लेकर रवाना हुए गंगा विलास ने देर शाम जमनिया में लंगर डाल दिया है। बिहार और पश्चिम बंगाल के रास्ते यह क्रूज बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा। इस यात्रा के जरिये भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। गंगा विलास क्रूज की आधिकारिक जलयात्रा सितंबर से शुरू हो सकती है, फिर भी क्रूज की बुकिंग अगले दो वर्षों के लिए फुल हो गई। इसकी पुष्टि क्रूज के निदेशक राज सिंह ने भी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganga Vilas: सितंबर में वाराणसी लौटेगा गंगा विलास, क्रूज का कितना है किराया? जानिए क्या आप कर पाएंगे सफर #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #GangaVilasCruisePhotos #GangaVilasCruise #VaranasiNews #Lci1 #SubahSamachar