Ganga Saptami 2025: कब है गंगा सप्तमी ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Ganga Saptami Shubh Muhurat: गंगा सप्तमी का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन विशेष रूप से गंगा नदी के अवतरण की घटना से जुड़ा हुआ है, जब मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आईं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, गंगा के पृथ्वी पर आने का कारण राजा भगीरथ के पूर्वजों के पापों का नाश और उन्हें मोक्ष दिलाना था। इस दिन का महत्व न केवल धार्मिक दृष्टि से है, बल्कि यह पर्व समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए विशेष आशीर्वाद और पुण्य प्राप्ति का अवसर भी है। Surya Grahan 2025:इस दिन लग रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव गंगा सप्तमी के दिन गंगा में स्नान और ध्यान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और उसे जीवनभर की खुशियां और आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन किए गए दान और पूजा से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है, जो जीवन को संपूर्ण और सुखमय बनाता है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी के किनारे लाखों श्रद्धालु जुटते हैं, ताकि वे इस पवित्र दिन का लाभ उठा सकें और मां गंगा की कृपा प्राप्त कर सकें। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण होता है, जो मोक्ष की प्राप्ति की इच्छा रखते हैं। इसी क्रम में आइए जानते हैं गंगा सप्तमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में। Ekadashamsha Yoga:सूर्य, शुक्र, शनि का एकादशांश योग, जानिए 18-19 अप्रैल को किन राशियों का होगा भाग्य उज्जवल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganga Saptami 2025: कब है गंगा सप्तमी ? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व #Festivals #GangaSaptami2025Date #WhenIsGangaSaptami2025 #GangaSaptamiAuspiciousTiming #SignificanceOfGangaSaptami #GangaSaptamiRitualsAndPuja #GangaSaptami2025Celebration #GangaSaptamiShubhMuhurat #SubahSamachar