Rishikesh News: चेतावनी रेखा से मात्र 58 सेमी नीचे बह रही गंगा

ऋषिकेश। बीते दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। चंद्रभागा और खारास्रोत नदी भी अपने उफान पर बह रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा घाट और तटों से ऊपर होकर बह रही है। सुरक्षा दृष्टिगत गंगा घाट और तटों पर आपदा राहत दल, जल पुलिस के कर्मचारी तैनात हैं। रविवार को गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से मात्र 58 सेमी नीचे 338.92 मीटर पर बह रही थी। लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन, त्रिवेणी घाट, श्यामपुर और रायवाला क्षेत्र में स्थानीय लोग और पर्यटक गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से मुनि की रेती स्थित शत्रुघ्न घाट, त्रिवेणीघाट, परमार्थ निकेतन गंगा घाट, बहत्तर सीढ़ी आदि घाटों पर होने वाली गंगा आरती वैकल्पिक और औपचारिक तरीके से आयोजित की जा रही है। चंद्रभागा और खारास्रोत के तटीय क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही मायाकुंड, चंद्रेश्वनगर, शीशमझाड़ी आदि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र बैरागढ़, मोहनचट्टी, घट्टू्गाड़ आदि गांव के ग्रामीण बारिश में सहम रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: चेतावनी रेखा से मात्र 58 सेमी नीचे बह रही गंगा #GangaFlowingOnly58CmBelowTheWarningLine #SubahSamachar