Ganga Expressway: निर्माण लगभग पूरा, दिसंबर में ट्रायल रन, जनवरी 2026 में उद्घाटन की तैयारी

प्रदेश के सबसे लंबे 594 किमी वाले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है। लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मेरठ-बदायूं सेक्शन पहले ही काफी हद तक तैयार हो चुका है, जबकि उन्नाव-हल्द्वानी सेक्शन में केवल पांच प्रतिशत कार्य शेष है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganga Expressway: निर्माण लगभग पूरा, दिसंबर में ट्रायल रन, जनवरी 2026 में उद्घाटन की तैयारी #CityStates #Meerut #गंगाएक्सप्रेसवे #GangaExpressway #मेरठ-बदायूंसेक्शन #ट्रायलरनदिसंबर #उद्घाटन2026 #हरिद्वारएक्सप्रेसवेविस्तार #फर्रुखाबादलिंकएक्सप्रेसवे #UpExpressways #SubahSamachar