Panipat News: गणेश उत्सव की धूम, इको-फ्रेंडली मूर्तियों की भी मांग बढ़ी

पानीपत। गणेश चतुर्थी का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। शहर के बाजारों में गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है। बाजारों में रंग-बिरंगी मूर्तियों और सजावटी सामान की दुकानें सज गईं हैं। इको-फ्रेंडली मूर्तियों की भी मांग बढ़ रही है। गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। घरों और मंदिरों में स्थापित करने के लिए गणेश की मूर्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है। बाजारों में छोटे से लेकर बड़े आकार की गणेश मूर्तियां उपलब्ध हैं। कारीगरों ने बड़ी मेहनत से मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां तैयार की हैं। इन मूर्तियों को अलग-अलग रंगों और डिजाइनों से सजाया गया है। जो ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। कुछ मूर्तियों पर पारंपरिक स्वरूप झलक रहा है तो कुछ आधुनिक अंदाज में तैयार की गई हैं।गणेश की मूर्ति की लेने आई राजनगर की कंचन ने बताया कि वे हर साल गणपति बप्पा को अपने घर पर स्थापित करने के लिए नई मूर्ति खरीदते हैं। इस बार भी लोग अपनी पसंद की मूर्ति खरीदने में काफी उत्साहित हैं। बाजार में सबसे ज्यादा मांग उन मूर्तियों की है। जिनमें गणपति बप्पा सिंहासन पर विराजमान नजर आ रहे हैं। इंसार बजार स्थित दुकान के दुकानदार मोहित ने बताया कि मूर्तियों के अलावा सजावट का सामान भी बाजार में खूब बिक रहा है। रंग-बिरंगी झालरें, लाइटें और कृत्रिम फूल उपलब्ध है। इस बार सजावट के सामान की बिक्री में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। साथ ही बाजार में इको-फ्रेंडली मूर्तियों की भी डिमांड बढ़ रही है। कई ग्राहक पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से बनी मूर्तियां खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिन्हें विसर्जन के बाद पानी में आसानी से विलीन किया जा सकता है। त्योहार से पहले ही ग्राहकों ने खरीददारी शुरू कर दी है। कई लोग परिवार के साथ बाजार में आकर मूर्ति चुन रहे हैं ताकि सही समय पर स्थापना की जा सके। बाजारों की बढ़ती रौनक गणपति बप्पा के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: गणेश उत्सव की धूम, इको-फ्रेंडली मूर्तियों की भी मांग बढ़ी #GaneshFestivalIsInFullSwing #DemandForEco-friendlyIdolsAlsoIncreased #SubahSamachar