Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर करें भगवान गणेश के इन नामों का जाप, घर में आएगी समृद्धि
Ganesh Chaturthi Mantra Jaap: गजानन गणेश, विघ्नों के हरने वाले, बुद्धि और ज्ञान के अपार स्रोत, हमारे जीवन के द्वार खोलने वाले देवता हैं। वे न केवल बाधाओं को दूर करते हैं, बल्कि हर नए आरंभ में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि की गारंटी भी देते हैं। गणेशजी की कृपा से हम मन में स्थिरता, आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार अनुभव करते हैं। यह गणेशोत्सव हमारे लिए केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण और जीवन में नवीन उमंग लाने का अवसर है। इस कैलेंडर के माध्यम से हम गणेशजी के विभिन्न रूपों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं। उनके हर स्वरूप में छिपे विशेष गुणों, शक्तियों और आशीर्वादों को समझते हैं। Ganesh Chaturthi 2025:कल गणेश चतुर्थी पर बप्पा के साथ घर लाएं ये चीजें, सुख समृद्धि की होगी वर्षा आइए, इस पावन पर्व पर हम उनके चरणों में समर्पित हो कर अपने मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करें, ताकि गणपति बप्पा हमारे घर-आंगन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आएं। उनकी दिव्य छवि और मंत्रों के साथ, यह कैलेंडर आपके जीवन में सकारात्मकता का संचार करें और हर दिन आपके लिए नई उम्मीदों का संदेश लेकर आए। Ganesh Chaturthi 2025:गणेश स्थापना के समय करें वक्रतुंड महाकाय मंत्र का जाप, जानें इसका अर्थ और महत्व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 16:24 IST
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर करें भगवान गणेश के इन नामों का जाप, घर में आएगी समृद्धि #Festivals #National #GaneshChaturthi2025 #GaneshFestival #VighnahartaGanesha #Modak #GaneshVandana #GaneshAarti #GaneshBhajan #GaneshChalisa #SubahSamachar