Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद महीने में ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? जानिए कारण

Bhadrapada Ganesh festival: भक्ति, उल्लास और श्रद्धा से भरे दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जब-जब भाद्रपद का महीना आता है, भक्तों का मन प्रभु श्री गणेश की आराधना में रमता है। बप्पा के स्वागत के लिए घर-आंगन सजे जाते हैं और वातावरण "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से गूंज उठता है। यह पर्व केवल पूजा का अवसर नहीं, बल्कि भक्त और भगवान के बीच एक आत्मीय संबंध का पर्व बन जाता है। हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को विशेष रूप से समर्पित माना गया है, लेकिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का स्थान अत्यंत विशिष्ट है। आखिर क्यों इसी दिन से गणेश उत्सव का शुभारंभ होता है और क्या है इस तिथि का आध्यात्मिक महत्व आइए, जानते हैं इस पावन पर्व से जुड़ी परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं को विस्तार से। Swapna Shastra:बार-बार आते हैं दुर्घटनाओं के सपने जानें ये किस बात का है संकेत Bhadra Rajyog:सितंबर में बुध करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, भद्र राजयोग का प्रभाव इन राशियों को दिलाएगा धनलाभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद महीने में ही क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी? जानिए कारण #Festivals #National #WhyGaneshChaturthiIsCelebrated #GaneshChaturthiInBhadrapadaMonth #ReasonForGaneshChaturthiCelebration #SignificanceOfGaneshChaturthi #BhadrapadaGaneshFestival #GaneshChaturthi2025Significance #ImportanceOfGaneshChaturthi #GaneshFestivalHistory #SubahSamachar