Ganesh Chaturthi 2025: गणेश स्थापना के समय करें वक्रतुंड महाकाय मंत्र का जाप, जानें इसका अर्थ और महत्व
Vakratunda Mahakaya Mantra Special in Hindi: कल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। कल यानी 27 अगस्त से गणेश उत्सव का आरंभ हो रहा है और 6 सितम्बर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ इसका समापन होगा। गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापना के समय "वक्रतुंड महाकाय" मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। चूंकि भगवान गणेश को प्रथम पूज्यनीय माना गया है। इसलिए इनका ध्यान करके लोग सबसे पहले उनसे प्रार्थना करते हैं। ताकि जीवन में आने वाले विघ्न दूर हो सके और पूजा सकुशल संपन्न हो। कहते हैं इस मंत्र के बिना सारी पूजा अधूरी रहती है। Ganesh Chaturthi 2025:कल गणेश चतुर्थी पर बप्पा के साथ घर लाएं ये चीजें, सुख समृद्धि की होगी वर्षा मान्यता है कि वक्रतुंड महाकाय मंत्र" गणपति का सबसे शक्तिशाली मंत्र हैं। इस मंत्र का जाप करते समय अपने हृदय में बप्पा को स्थान देकर उनका ध्यान करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। वैसे तो इस मंत्र को संस्कृत में सभी जानते हैं। आज हम आपको इसके हिंदी अर्थ के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इस मंत्र का आर्ट और महत्व। Ganesh Chaturthi 2025:श्वेतार्क गणेशजी की पूजा करने के मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए महत्व और पूजाविधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:10 IST
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश स्थापना के समय करें वक्रतुंड महाकाय मंत्र का जाप, जानें इसका अर्थ और महत्व #Festivals #National #VakratundaMahakayaMantraLyricsInHindiWithMe #GaneshJiMantra #GaneshJiKaSpecialMantra #LordGaneshMantra #GaneshChaturthi2025 #VakratundaMahakayaMantraWithMeaning #VakratundaMahakayaSpecialMantraInHindi #VakratundaMahakayaMantraLyricsWithHindiMeani #SubahSamachar