Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आज, जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और आरती
Ganesh Chaturthi Puja Timing: गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व पूरे देश में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। गजानन, एकदंत, वक्रतुंड, सिद्धि विनायक जैसे कई नामों से पूजे जाने वाले बप्पा का आगमन भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है। Ganesh Chaturthi 2025:गणेश चतुर्थी पर करें भगवान गणेश के इन नामों का जाप, घर में आएगी समृद्धि इस बार गणेश चतुर्थी आज यानी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी और अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को गणपति विसर्जन के साथ इसका समापन होगा। यह दस दिवसीय पर्व खास तौर पर महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आज पूरे भारत में इसकी रौनक देखने को मिलती है। भक्त इन दिनों घर-घर गणेश जी की स्थापना करते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और बप्पा से सुख, शांति व सफलता की कामना करते हैं। Happy Ganesh Chaturthi:गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरयागणेश चतुर्थी पर अपनों को दें ये शुभकामना सन्देश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 05:57 IST
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आज, जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और आरती #Festivals #National #GaneshChaturthi2025 #GaneshChaturthi2025Date #GaneshSthapanaTime #GaneshChaturthiPujaVidhi #GaneshSthapanaMuhurat2025 #GaneshChaturthiKitneTarikhKoHai #GaneshChaturthiKabHai #GaneshChaturthiPujanMuhurat #SubahSamachar