Bareilly News: गुलाब से महकेगा गांधी उद्यान, हिस्ट्री वॉल बताएगी शहर का इतिहास
17.5 करोड़ से संवरेगा शहर का सबसे बड़ा पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाबरेली। नगर निगम 17.5 करोड़ रुपये से शहर के सबसे बड़े पार्क गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण कराएगा। यहां गुलाब वाटिका विकसित की जाएगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से पार्क का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 3.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर कार्टन स्टील से हिस्ट्री वॉल बनाई जाएगी। यह पर्यटकों को बरेली के इतिहास से रूबरू कराएगी।गांधी उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष बदलाव किए जा रहे हैं। उनको चोट से बचाने के लिए कंक्रीट की जगह रबर की सतह तैयार की जाएगी। यहां बांस की भूलभुलैया, और शतरंज जैसे खेल होंगे। सांप-सीढ़ी जैसे खेलों के जरिये बच्चों को जल और पेड़-पौधों को बचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।एक एकड़ में बनेगी गुलाब वाटिकास्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गुलाब वाटिका को एक एकड़ में विस्तार किया जाएगा। योग और ध्यान के लिए विशेष जोन विकसित होगा। उद्यान में ही वाटिका बनाई जाएगी, जिसमें एक दीवार और वर्मी कंपोस्ट इकाई बनाई जाएगी। मिट्टी का टीला बफर के रूप में काम करेगा। यह दृश्य को ढकने के साथ दुर्गंध को भी नियंत्रित करेगा। पाथ-वे के किनारे मौसमी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। आम के बाग में मनोरंजन के नए साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। पर्यावरण अभियंता राजीव राठी के अनुसार, पार्क का नया डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:04 IST
Bareilly News: गुलाब से महकेगा गांधी उद्यान, हिस्ट्री वॉल बताएगी शहर का इतिहास #GandhiUdyanWillSmellOfRoses #HistoryWallWillTellTheHistoryOfTheCity #SubahSamachar
