Kannauj News: गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत

उमर्दा। खेलते समय पानी भरे गड्ढे में तीन बच्चे गिर गए। दो बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए। तीसरे की पानी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उमर्दा क्षेत्र के सुखी रोड पर कंपोस्ट पिट बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढे खोदे गए। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे उमर्दा कस्बा निवासी चौकीदार रवींद्र कुमार कठेरिया का छह वर्षीय बेटा सुमित, पड़ोस में रहने वाली बच्ची आर्यना और गोपाल के साथ गड्ढे के पास खेल रहे थे। इस दौरान तीन बच्चें गड्ढे में गिर गए। इस दौरान आर्यना और गोपाल किसी तरह बाहर निकल आए। सुमित डूब गया। बच्चों की चीख सुनकर दौड़कर पहुंचे पंकज जाटव ने उसे बाहर निकाला। परिजन मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले गए। चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। सुमित गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ता था। उसकी मौत से मां नेमादेवी और पिता रवींद्र कुमार बेसुध हो गए। थाना प्रभारी पीएन बाजपेयी ने बताया कि कंपोस्ट पिट बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढे खोदे गए थे। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई ने मना किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत #Maut #Kannauj #KannaujNews #DIG #SubahSamachar