जी-वैगन ने तीन को रौंदा: घायल ललित बोला- बचने का किया प्रयास, नहीं बच पाए... रोहित-कपिल को घसीट ले गई गाड़ी
मर्सिडीज जी वैगन की टक्कर लगने से घायल हुए ललित को जब होश आया तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल, उत्तराखंड के रहने वाला है। हादसे वाली रात वह अपने दोनों दोस्त कपिल व रोहित के साथ रेस्टोरेंट से घर जाने के लिए निकला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 23:22 IST
जी-वैगन ने तीन को रौंदा: घायल ललित बोला- बचने का किया प्रयास, नहीं बच पाए... रोहित-कपिल को घसीट ले गई गाड़ी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Accident #DelhiPolice #SubahSamachar
