Deoria News: कार्रवाई के आश्वासन पर चौथे दिन हुई अंत्येष्टि

खुखुंदू। थाना क्षेत्र के बरवां उपाध्याय में अधेड़ की हत्या के चौथे दिन रविवार को शव की अंत्येष्टि कर दी गई। गांव पहुंचे सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के मान-मनव्वल और हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन अंत्येष्टि के लिए किसी तरह तैयार हुए। ग्रामीणों ने हत्यारोपियों का घर ग्रामसभा की भूमि में होने का हवाला देते हुए विधायक से उसपर बुलडोजर चलाने की मांग की है। उधर, घटना में घायल दूसरे व्यक्ति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उनका लखनऊ पीजाआई में इलाज चल रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला खुद गांव में कैंप कर निगरानी कर रहे थे। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवां उपाध्याय गांव में बृहस्पतिवार की रात तेज बाइक चलाने से मना करने पर दिनेश गुप्ता (50) की पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि गांव निवासी तारकेश्वर गुप्ता (40), राजू गुप्ता, राजन कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, राहुल गुप्ता, अभिषेक, जयप्रकाश और विशाल को बीच बचाव करने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया। तारकेश्वर को अभी तक होश नहीं आया है। वह पीजीआई लखनऊ में भर्ती है। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को देवरिया सलेमपुर फोरलेन सड़क जाम कर दिया था। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही हमलावरों की पिटाई से दिनेश की मौत हो गई। रविवार को बरवां उपाध्याय गांव पहुंचे सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के सामने मृतक की पत्नी आशा देवी फूट-फूट कर रोते हुए कहने लगीं कि मेरे पति को मेरी आंखों के सामने हत्यारों ने घर में से खींचकर पीटकर हत्या कर दी और उन्हें एक घंटे तक अपने कब्जे में रखे रहा। आशा देवी और मृतक के भाई महेश गुप्ता, बुआ सुमित्रा देवी ने विधायक से हल्के के दरोगा और सिपाही को दोषी ठहराते हुए कहा कि गांव में घटना के दो घंटे बाद दरोगा और सिपाही पहुंचे भी तो उल्टे हम लोगों को दोषी ठहराने लगे। इसपर विधायक ने मौके पर मौजूद सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला को बुलाकर तत्काल उन्हें हटाने की बात कही। विधायक से परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस लापरवाही की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को हो गई है। हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई होगी। उधर, पुलिस दो और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बहुत जल्द सारे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। सीधे और सरल स्वभाव के थे दिनेशबरवां उपाध्याय गांव निवासी मृतक दिनेश गुप्ता बहुत ही सज्जन और सरल स्वभाव के थे। इस परिवार का आज तक गांव में कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। मगर मामूली सी बात को लेकर इनकी पीटकर हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से हर कोई बहुत ही दुःखी है। दिनेश तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। मुम्बई में रहकर यह फल का कारोबार करते थे। बीते वर्ष के नवंबर माह में इकलौते बेटे सचिन की शादी में घर आए। तबसे घर पर ही थे। छोटे भाई महेश गुप्ता की बेटी की शादी 16 फरवरी को थी। व्यापारी संगठन भी बरवां उपाध्याय पहुंचेव्यापारी संगठन भी बरवां उपाध्याय गांव पहुंच मृतक परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा मामूली सी बात को लेकर दिनेश गुप्ता की हत्या कर दी गई। अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अटल कुमार बर्नवाल, सुनील मद्धेशिया,पवन जायसवाल, मोहन गुप्ता और अनूप समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 01:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: कार्रवाई के आश्वासन पर चौथे दिन हुई अंत्येष्टि #DeoriaNews #SubahSamachar