फुल ड्रेस रिहर्सल : थम गए वाहनों के पहिये

कई मुख्य मार्गों समेत बॉर्डरों पर लंबा जाम; नई दिल्ली, दक्षिण व मध्य सबसे ज्यादा प्रभावित रहेएक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे वाहन चालक, दोपहर दो बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हुआअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण सोमवार को वाहनों की रफ्तार थम गई। कई मुख्य मार्गों समेत बॉर्डरों पर लंबा जाम लग गया। नई दिल्ली, दक्षिण व मध्य दिल्ली में सबसे ज्यादा जाम रहा। लोग जाम में एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। दोपहर दो बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हो गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण कई मार्ग बंद होने की एडवाइजरी एक दिन पहले जारी की गई थी। ऐसे में दिल्ली के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सलाह मानी। लोग रिहर्सल के रूट की तरफ कम ही आए।फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू हुई और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागोन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोल चक्कर वाली प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर होते हुए लाल किले पर समाप्त हुई। इस कारण नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कुछ मार्गों को बंद कर दिया था और कुछ मार्गों पर क्राॅस ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी गई थी। इस कारण नई दिल्ली, मध्य दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में सोमवार सुबह से ही जबरदस्त जाम लग गया। मथुरा रोड, रिंग रोड, आईटीओ, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, एनएच-24, लाला लाजपत राय मार्ग, निजामुद्दीन, हौजखास, लोदी कॉलोनी, अरविंदो मार्ग, भीकाजी कामा प्लेस, धौला कुआं, राजघाट, आईएसबीटी, कमला मार्केट, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर लंबा जाम लग गया था। नई दिल्ली में कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, चाणक्यपुरी आदि मार्गों पर लंबा जाम लग गया था। इन जगहों पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे तक जाम की स्थिति रही।रिंग रोड, मथुरा रोड, विकास मार्ग व एनएच-24 पर लंबा जाम रहा। वहां वाहन चालक एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से पहले ही आश्रम चौक पर जबरदस्त जाम रहा है, रिहर्सल के चलते यहां पर जाम बढ़ गया। यहां पर दिनभर भयंकर जाम लगा रहा। यहां पर जाम आश्रम चौक से सरिता विहार व लाजपत नगर तक पहुंच गया था।ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाते नजर आएट्रैफिक पुलिसकर्मी सुबह से ही कई मार्गों पर तैनात हो गए थे। पुलिसकर्मी ट्रैफिक को निकालते हुए नजर आए। कई मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों का मानना था कि लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर ध्यान दिया। बॉर्डरों पर वाहनों को रोकने से लगा जामफुल ड्रेस रिहर्सल के कारण रविवार रात से ही भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद कर दिया था। इस कारण दिल्ली के सभी 24 बॉर्डरों पर सोमवार सुबह तक काफी संख्या में वाहन एकत्रित हो गए थे। इससे दिल्ली के बॉर्डरों पर पड़ोसी राज्यों तक जाम पहुंच गया। सोमवार सुबह से ही वाहनों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा था। इस कारण भी दिल्ली के बॉर्डरों पर दोपहर जाम की स्थिति रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Traffic jam



फुल ड्रेस रिहर्सल : थम गए वाहनों के पहिये #TrafficJam #SubahSamachar