Bijnor News: भुगतान का वायदा निभाओ, वरना 25 को फिर महापंचायत

हल्दौर (बिजनौर)। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले बिलाई चीनी मिल केन यार्ड के प्रवेश द्वार पर महापंचायत हुई। महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि चीनी मिल किसानों के गन्ने का बकाया समस्त भुगतान न कर उनका शोषण करने में लगी हुई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि किसानों के गन्ने के गत वर्ष का 47 करोड़ रुपये एवं चालू सत्र 182 करोड़ समेत कुल 229 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने दो टूक कहा कि गतवर्ष व चालू सत्र का समस्त बकाया भुगतान नहीं मिल जाता संगठन का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस घोषणा से प्रशासनिक अधिकारियों व मिल अधिकारियों के होश उड़ गए। इस पर दो दौर की वार्ता हुई। दूसरे दौर में चीनी मिल अधिकारियों ने गतवर्ष के 47 करोड़ रुपये में से साढ़े 23 करोड़ रुपये तीन दिन के भीतर, शेष साढ़े 23 करोड़ रुपये बीस जनवरी तक एवं चालू सत्र के बकाया 182 करोड़ को प्रतिदिन तीन करोड़ रुपये प्रतिदिन देने का भरोसा दिलाया। इस पर सहमति बन गई और धरना समाप्त कर दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि चीनी मिल द्वारा वादाखिलाफी की गई तो आगामी 25 जनवरी को उक्त स्थान पर महापंचायत कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ाके की ठंड में किसानों के हित में लड़ाई लड़कर सराहनीय कार्य किया है। दो दौर में हुई वार्ता, यह शामिल रहे अधिकारी वार्ता के लिए महापंचायत में पहुंचे एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी अनिल सिंह, यूनिट हेड विकास सिंह त्यागी, गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह को अपने बीच बैठा लिया। अधिकारियों से किसानों के गन्ने का समस्त भुगतान के संबंध में प्रथम दौर की वार्ता हुई, वार्ता बेनतीजा रही। उनके प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ इंकार कर दिया और दूसरी वार्ता में अपना प्रस्ताव देने की लिए करीब बीस मिनट का समय और दिया। प्रशासनिक अधिकारी व मिल डायरेक्टर केवी सिंह व मिल अधिकारियों के साथ दूसरी दौर की वार्ता करने महापंचायत में दोबारा पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष छतर सिंह, पश्चिमी उप्र के युवा अध्यक्ष विकास चौधरी, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार की अगुवाई में महापंचायत हुई। महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। महापंचायत में यह रहे उपस्थित इस अवसर पर रोहित तोमर, गजेंद्र सिंह, धूम सिंह, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, अन्नदाता किसान यूनियन के मंडल महासचिव लवी चौधरी, डॉ. चौधरी नरपाल सिंह, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। हल्दौर क्षेत्र में बिलाई शुगर मिल के गेट पर भाकियू चढूनी की महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़।- फोटो : BIJNOR हल्दौर क्षेत्र में बिलाई शुगर मिल के गेट पर भाकियू चढूनी की महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़।- फोटो : BIJNOR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: भुगतान का वायदा निभाओ, वरना 25 को फिर महापंचायत #BijnorNews #SubahSamachar