Noida News: मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना में जांच की मांग
ग्रेटर नोएडा। जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने थापखेड़ा गांव में डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंके जाने की शर्मनाक घटना के विरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चेयरमैन धर्म सिंह वाल्मीकि ने की। उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी और उदासीन रवैये पर आक्रोश व्यक्त कर कहा कि यह केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि देश की न्यायपालिका और संविधान की गरिमा पर हमला है। केंद्र सरकार की खामोशी साबित करती है कि वो दलित समाज और न्याय व्यवस्था के प्रति संवेदनशील नहीं है। इस मौके पर मुकेश शर्मा, कपिल भाटी, सचिन जीनवाल, कैलाश बंसल, रमेश बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, धर्मवीर सिंह प्रधान, वसील अहमद आदि मौजूद रहें। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:28 IST
Noida News: मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना में जांच की मांग #Fsgsfdg #SubahSamachar