Agra News: एफएसडीए ने 1.81 लाख लीटर शीतलपेय किया जब्त, इसलिए की गई कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने एत्मादपुर स्थित जय मातेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। संचालक के पास थोक व्यापार का लाइसेंस नहीं था, ऐसे में विभिन्न ब्रांड के 1,81,503 लीटर शीतलपेय सीज किए। इनकी कीमत 84.63 लाख रुपये है। इनके समेत 8 के नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 09:34 IST
Agra News: एफएसडीए ने 1.81 लाख लीटर शीतलपेय किया जब्त, इसलिए की गई कार्रवाई #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar