Gurugram News: मंडी से लेकर मोहल्ले तक महंगाई की मार
बारिश से फसल खराब होने से मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति घटी, बिगाड़ा रसोई का बजटसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। जिले में हुई भारी बारिश के बाद सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। इस कारण मंडी से लेकर मोहल्ले तक लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। सब्जी मंडियों में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, भिंडी, लौकी, तोरई जैसी आम सब्जियों के दाम सामान्य से अधिक हो गए हैं।बारिश से खेतों में फसल खराब हो जाने और परिवहन में बाधा आने से मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति घट गई है। इसका सीधा असर आम आदमी के रसोई बजट पर पड़ा है। महंगाई के चलते लोगों को मजबूरी में सब्जियों की मात्रा कम करनी पड़ रही है।जिले में झाड़सा मंडी और सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों ने 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौैसमी सब्जियों में अधिक बदलाव देखने को मिला है। सिर्फ सब्जियां ही नहीं फलों के दामों में भी उछाल देखने को मिला है। दुकानदारों की मानें तो अगले दस दिनों में आलू और फलों के दामों के बढ़ने की संभावना है। आगामी दिनों में नवरात्रों की शुरुआत होते ही केले, सेब, कीवी, अनार समेत अन्य फलों की मांग बढ़ने से कीमतों में उछाल आएगा। सब्जी पहले अबबैंगन 40 60शिमला मिर्च 100 120लौकी 30 60तोरई 50 70टिंडा 60 100 कोट्सहाल ही में हुई बारिश के कारण सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिससे बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। आगामी त्योहारों के चलते मांग और बढ़ेगी, जिससे सब्जियों के दाम और चढ़ने की संभावना है। - सतेंद्र, दुकानदारहाल ही में लौकी, टिंडा, शिमला मिर्च, कटहल और तोरई जैसी मौसमी सब्जियों के दामों में 20 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन दिनों बाजारों में सब्जियों की मांग में भी गिरावट देखने को मिली है। - अजय पाल, दुकानदार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 19:52 IST
Gurugram News: मंडी से लेकर मोहल्ले तक महंगाई की मार #FromTheMarketToTheLocality #InflationHits #SubahSamachar