अलविदा 2025: जख्म मिले...कराहने के बजाय हमने दुनिया को दिखाया पराक्रम, आतंक को बताया एक चुटकी सिंदूर की ताकत
साल 2025 ने तारीख के पन्नों में याद रहने वाली अनेक इबारत लिख दी हैं। जम्मू रेल मंडल, कटड़ा-श्रीनगर ट्रेन, विश्व के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज और सोनमर्ग टनल सहित कई सौगातें इस साल का हिस्सा बनीं। तो पहलगाम आतंकी हमले, शताब्दी की सबसे बड़ी बाढ़ व प्राकृतिक आपदाओं से बर्बादी के रूप में मिले गहरे जख्म और सियासी उलटफेर स्मृतियों में खाैफ के रूप पैबंद हुए। 2025 की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक साैगातों के साथ हुई थी। जनवरी में जम्मू को रेल मंडल का तोहफा मिला, सोनमर्ग टनल की सौगात मिली। प्रदेश इन उपलब्धियों का ठीक से जश्न भी नहीं मना पाया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन में पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर 25 निर्दोष पर्यटकों व एक स्थानीय गाइड की नृशंस हत्या कर पूरे देश को झकझोर दिया। देश ने दशकों बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसी प्रतिकार की कार्रवाई देखी। एक वक्त था जब लोगों को उम्मीद नहीं थी कि पहलगाम की घटना के बाद वहां से सटे क्षेत्र अमरनाथ की यात्रा भी हो पाएगी लेकिन एलजी प्रशासन व केंद्र सरकार के प्रयासों ने इस यात्रा को सफल बनाया। देश-दुनिया के करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के सकुशल दर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:40 IST
अलविदा 2025: जख्म मिले...कराहने के बजाय हमने दुनिया को दिखाया पराक्रम, आतंक को बताया एक चुटकी सिंदूर की ताकत #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir2025 #PahalgamTerroristAttack #SonamargTunnel #JammuRailwayDivision #Katra-srinagarTrain #AmarnathYatra #OperationSindoor #NaturalDisasters #SubahSamachar
