Aviation: विमानों की समयसारणी से उड़ानों की सुरक्षा तक; तीन दिन चलेगा मंथन, डीजीसीए की समीक्षा बैठक शुरू

विमानन नियामक डीजीसीए तीन दिन तक एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक करने वाली है। सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में समय पर उड़ान संचालन, पायलटों की ड्यूटी टाइम लिमिट, यात्रियों की शिकायतों के निपटारे और एयरलाइनों के संचालन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। यह प्रमुख एयरलाइंस एअर इंडिया और इंडिगो के साथ मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित करेगा। भारतीय उड्डयन एयरलाइंस और हवाईअड्डे दोनों का विस्तार कर रही भारत का नागरिक उड्डयन बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है, जहां बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइंस और हवाईअड्डे दोनों अपने संचालन का विस्तार कर रहे हैं। एयरलाइंस इन चुनौतियों का सामना कर रही हाल के महीनों में एयरलाइनों को फर्जी बम धमकी कॉल, तकनीकी खामियां, फ्लाइट रद्द होने और देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aviation: विमानों की समयसारणी से उड़ानों की सुरक्षा तक; तीन दिन चलेगा मंथन, डीजीसीए की समीक्षा बैठक शुरू #BusinessDiary #National #Aviation #Dgca #Airlines #AirIndia #Indigo #SubahSamachar