चाक से चैटबॉट तक: श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में विस्तार व्याख्यान
संवाद न्यूज एजेंसीफतेहगढ़ साहिब। श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी, फतेहगढ़ साहिब के शिक्षा विभाग ने इंटर्नशिप एवं सामाजिक आउटरीच केंद्र के अंतर्गत चॉकबोर्ड से चैटबॉट तक: आकर्षक पाठ योजनाएं बनाने के लिए एआई उपकरणों का उपयोग विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया।इस सत्र का संचालन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग के डॉ. जीसु जसकंवर सिंह ने किया। उन्होंने शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए और बताया कि कैसे एआई-संचालित उपकरण शिक्षकों को इंटरैक्टिव, नवीन और छात्र-केंद्रित पाठ योजनाएं तैयार करने में मदद कर सकते हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हरनीत बिलिंग ने किया और डॉ. गगनदीप तिवाना ने इसका संचालन किया। अकादमिक मामलों के डीन, प्रोफेसर डॉ. सुखविंदर सिंह बिलिंग ने इस पहल की सराहना की और कहा कि शिक्षण पद्धति में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को शामिल करना समय की मांग है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. प्रितपाल सिंह ने विभाग द्वारा नवीन पहल को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 17:53 IST
चाक से चैटबॉट तक: श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी में विस्तार व्याख्यान #FromChalkToChatbot:ExtensionLectureAtSriGuruGranthSahibVishwaUniversity #SubahSamachar