Meerut News: अंडर-16 टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की जीत
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गढ़ रोड स्थित महावीर क्रिकेट मैदान में मंगलवार से शुरू हुए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत से शुरुआत की। फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने रॉयल क्रिकेट एकेडमी सहारनपुर को दो विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाए। इसमें विराट ने 91, सक्षम ने 79 रनों का योगदान दिया।फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से रिया ने चार और सिद्धार्थ ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 34.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसमें मयंक वर्मा ने 79, आयुष ने 57 और हर्ष ने 49 रनों का योगदान दिया। रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपांशु ने 4 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच रिया रही। इस मौके पर फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के कोच चेतन रतूडी, अरविंद शर्मा, कोच रवि ठाकुर और मैनेजर रामावतार तोमर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:04 IST
Meerut News: अंडर-16 टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की जीत #FriendsCricketAcademyWinsTheUnder-16Tournament #SubahSamachar
