वीकएंड में ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का मेला, 'जॉली एलएलबी 3' से 'ड्यूड' तक; दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज
ओटीटी पर चर्चित सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन 13 नवंबर को रिलीज हो चुका है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। वीकएंड की दस्तक के साथ ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने को शौकीन यह जानने को उत्साहित रहते हैं कि इस हफ्ते क्या-क्या खास है तो बता दें कि सस्पेंस क्राइम-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक इस हफ्ते काफी कुछ शानदार है। पढ़िए इस रिपोर्ट में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 23:20 IST
वीकएंड में ओटीटी पर लगेगा मनोरंजन का मेला, 'जॉली एलएलबी 3' से 'ड्यूड' तक; दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज #Bollywood #National #FridayOttRelease #FridayOtt #वीकएंडओटीटीरिलीज #फ्राइडेओटीटीरिलीज #SubahSamachar
