Rampur Bushahar News: किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी

सांगला (किन्नौर)। किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों पर वीरवार को ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। वहीं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती है। इससे पिछले दो महीने के सूखे से किसानों और बागवानों को बड़ी राहत मिली है। वीरवार को पर्यटन स्थल कल्पा का अधिकतम तापमान चार डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला का अधिकतम तापमान तीन डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस पांच डिग्री सेल्सियस है। बिगड़े मौसम के मिजाज के बाद जिले में ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने एक बार फिर जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी की चेतावनी दी है। जिला किन्नौर में वीरवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं दोपहर के बाद ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वीरवार दोपहर के बाद रिकांगपिओ के सामने जौरखंडन, किन्नर कैलाश, नाको के रियोपुरगिल, सांगला कंडा, छितकुल की थौला पहाड़ियों, भावावैली और निचार की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात रिकॉर्ड किया गया है। शुक्रवार 30 दिसंबर को भी जिले के अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। जिला प्रशासन ने भी बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासन ने संबंधित विभाग को बर्फबारी के दौरान उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सेब के बागवान नागेश नेगी, अनिल नेगी, राजेश नेगी, यतेंद्र नेगी और अरुण कुमार नेगी ने कहा कि बर्फबारी नहीं होने से जिले में सूखे की स्थिति बनी हुई थी। अगर समय रहते बर्फबारी होती है, इससे सेब सहित अन्य फसलों का बेहतर उत्पादन होगा। सहायक आयुक्त किन्नौर राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जिले में मौसम को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने जिले के लोगों, पर्यटक और ट्रैकरों से ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी #RampurNewsKinnaurNewsSnowfall #SubahSamachar