Chamoli News: बार-बार बदलता मौसम सेहत कर रहा खराब

कर्णप्रयाग। मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां दिन में तेज धूप खिल रही है वहीं सुबह शाम तापमान में गिरावट आ रही है और ठंड बढ़ रही है। इससे लोग वायरल से पीड़ित हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार मौसम परिवर्तन सेहत को खराब कर रहा है। ऐसे में बदलते मौसम में सावधान रहने की जरूरत है।रात में जमकर पाला गिर रहा है और सुबह तक पाला जम रहा है। वहीं दिन में तेज धूप के कारण मौसम दिन में सामान्य हो रहा है। बार-बार बदलते मौसम के कारण सेहत भी खराब हो सकती है। उपजिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी पुरोहित का कहना है कि मौसम चक्र में बदलाव के कारण लोग वायरल की चपेट में आते हैंं। अचानक मौसम ठंडा होता है तो पानी का सेवन कम हो जाता है जिससे लोग डिहाइड्रेशन से पीड़ित हो जाते हैं। ऐसे में गर्म कपड़े पहनकर रखें और गर्मी लगने पर स्वेटर न उतारें। अधिक ठंड में सांस के रोगियों को भी दिक्कतें हो सकती हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: बार-बार बदलता मौसम सेहत कर रहा खराब #FrequentlyChangingWeatherIsSpoilingHealth #SubahSamachar