Kullu News: रापे और राशेल में जमने वाले पानी के नलों से मिली मुक्ति

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल घाटी के वामतट की जोबरंग पंचायत के अंतर्गत आने वाले रापे और राशेल गांव के ग्रामीणों के लिए यह सर्दियां बड़ी राहत लेकर आई हैं। जलशक्ति विभाग ने पहली बार कड़ाके की ठंड के बीच इन गांवों को ट्यूबवेल और पंपिंग मशीनों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है। इससे ग्रामीणों को अब पानी के लिए जमी हुई खड्डों और दूर-दराज के क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है।जोबरंग पंचायत में हर साल सर्दियों में तापमान गिरने से सार्वजनिक नल और पाइपलाइन जाम हो जाती थी। विशेषकर रापे और राशेल गांव के लोगों को अपने और अपने मवेशियों के लिए पानी लाने के लिए गांव से दूर खड्ड की ओर जाना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने रापे गांव के लिए नलकूप (ट्यूबवेल) और राशेल के लिए पंप स्थापित कर दिया है। खास बात यह है कि इन स्कीमों को बिजली से जोड़ा गया है और इसके बिल का भुगतान भी जलशक्ति विभाग स्वयं करेगा। जोबरंग पंचायत के पूर्व प्रधान सोम देव योकी और रापे गांव की महिला मंडल प्रधान विजेता ने इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पहले सर्दियों में हैंडपंप और नल जाम होने से भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। मगर इस बार नलकूप और पंप लगने से ग्रामीणों का जीवन आसान हो गया है। ग्रामीणों ने इस राहत के लिए जलशक्ति विभाग और स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रापे और राशेल में जमने वाले पानी के नलों से मिली मुक्ति #KulluManaliNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar