रक्षा बंधन: 10 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज-ई बस में बहनों को निशुल्क यात्रा, पहले दिन 30 हजार ने किया फ्री सफर

रक्षा बंधन पर रोडवेज बसों में बहनों की निशुल्क यात्रा जारी है। 7 अगस्त शाम तक लगभग 30 हजार से अधिक लोगों ने निशुल्क यात्रा की। इसमें महिलाएं और उनके साथ एक अन्य यात्री शामिल रहा। महिलाएं इन बसों में 10 अगस्त रात 12 बजे तक निशुल्क सफर कर सकेंगी। शहर में संचालित ई-बस सेवा में भी महिलाएं निशुल्क सफर तय कर सकेंगी। शुक्रवार से मुफ्त सफर शुरू हो गया। खास बात ये कि मुस्लिम महिलाएं भी इसका लाभ लेतीं नजर आईं। इस बार महिलाओं को एक सहयात्री के साथ निशुल्क सफर करने की सुविधा दी गई है। सारसाैल व मसूदाबाद बस स्टैंड पर महिलाओं ने इसके लिए योगी सरकार का आभार जताया। बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य की टिकट दी जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बसों की मांग के अनुसार व्यवस्था की जा रही है। सरकार का यह फैसला सराहनीय है। अक्सर आर्थिक वजहों से कई बहनें भाई के घर नहीं जा पातीं, लेकिन इस योजना से हम सभी महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने जरूर पहुंचेंगी।-पूजा, सासनीगेट यह योगी सरकार का महिलाओं के प्रति सम्मान है। तीन दिन तक निशुल्क सफर करने से काफी आसानी होगी। बहनें मायके में भाइयों को आसानी से राखी बांधने जा सकेंगी।- मीनाक्षी, रघुवीरपुरी पहले किराया देने में मुश्किल होने पर कई महिलाएं मायके नहीं जा पाती थीं, लेकिन इस फैसले के बाद अब कोई भी बहन भाई से मिलने से वंचित नहीं रहेगी।-कांता, खैर बाईपास योगी सरकार ने बहनों को इस बार तीन दिन मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया है। यह खुशी की बात है। सबसे खास बात है कि एक सहयात्री को यात्रा करने की सुविधा दी है।-प्रिया चाैधरी, पुलिस लाइन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रक्षा बंधन: 10 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज-ई बस में बहनों को निशुल्क यात्रा, पहले दिन 30 हजार ने किया फ्री सफर #CityStates #Aligarh #RakshaBandhan #FreeTravel #FreeInRoadwaysBus #FreeInEBus #AligarhNews #AligarhLatestNews #Rakhi #SubahSamachar