Deoria News: सफाई के नाम पर महिला के जेवर लेकर भागे जालसाज
भागलपुर। डेकुली गांव में शातिर ठगों ने एक महिला से जेवरात साफ करने के नाम पर लाखों रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरासो के डेकुली टोला में रविवार की दोपहर सीता मिश्रा पत्नी राजकुमार मिश्रा अपने घर में अकेली थी कि दो ठग पहुंचे और जेवरात साफ कराने के लिए महिला को कहा महिला ने ठगों के बातों में आकर अपना सोने की सिकड़ी, अंगुठी, टप्स निकाल कर दे दिया। ठग कटोरो में जेवरात डालकर उसमें कुछ केमिकल डाल दिया और महिला को गर्म पानी लाने को कहा महिला गर्म पानी लाने घर के अन्दर चली गई। इसी बीच दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो गए,महिला पानी लेकर लौटी और ठगों को नहीं देख रोने और चिल्लाने लगी आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए। कुछ युवकों ने ठगों का पीछा किया लेकिन पता नहीं चल सका।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Feb 10, 2025, 01:13 IST
 
Deoria News: सफाई के नाम पर महिला के जेवर लेकर भागे जालसाज #DeoriaNews #SubahSamachar
