साइबर जालसाजों के निशाने पर महिलाएं: आसानी से बना रहे शिकार, इन टिप्स को अपनाकर खुद को रखें सुरक्षित

महिलाएं भी साइबर जालसाजों के निशाने पर हैं। बीते दो दिनों में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ई-मेल व व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया। इन महिलाओं की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। सेक्टर-119 में रहने वाली अमृता श्रीवास्तव ने सेक्टर-113 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जालसाजों ने उन्हें ई-मेल पर एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद गूगल फॉर्म के माध्यम से जानकारी अपडेट कराने के लिए कहा। इसके बाद उनके दो बैंक खातों से 2.20 लाख रुपये निकाल लिए। दूसरा मामला सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के होशियारपुर गांव का है, जिसमें साइबर जालसाजों ने अनिता नामक महिला को व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर पेटीएम अपडेट करने का झांसा देकर 40 हजार रुपये खाते से निकाल लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइबर जालसाजों के निशाने पर महिलाएं: आसानी से बना रहे शिकार, इन टिप्स को अपनाकर खुद को रखें सुरक्षित #CityStates #Noida #CyberPoliceNoida #NoidaPolice #Lci1 #SubahSamachar