Delhi News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

नोट: खबर गुरुग्राम के लिए भी उपयोगी हो सकती हैविदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार-एक करोड़ से अधिक की कर चुका है ठगी, शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ा अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। बेरोजगार नौजवानों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाझ को शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव गुप्ता (34) के रूप में हुई है। आरोपी ने ठगी के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पेज बनाया था। वहां माल्टा, कनाडा और दुबई भेजने के सपने दिखाकर उनको फंसाया जाता था और तीन लाख रुपये ऐंठ लेता था। आरोपी एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। आरोपी के पास से एक मोबाइल व लैपटॉप बरामद हुआ है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि आयुष राणा ने ठगी की शिकायत शाहदरा के साइबर थाने में दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक पेज में नौकरी के लिए विदेश भेजने की बात की जा रही थी। पेज पर दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर आरोपी ने माल्टा भेजने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की डिमांड की। 55 हजार रुपये टिकट और 15 हजार फाइल चार्ज देने के बाद बाकी के 2.30 लाख रुपये कैश की मांगे। रुपये देने पर आरोपी ने पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी हवाई जहाज का टिकट, फर्जी नियुक्ति और ऑफर लेटर भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई नंदन सिंह की टीम ने जांच शुरू कर दी। छानबीन के बाद आरोपी के गुरुग्राम में होने का पता चला। टीम को गुरुग्राम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी गौरव के अकाउंट की जांच करने पर पता चला कि उसने पिछले कुछ दिनों में 12 लोगों से 60 लाख से अधिक की ठगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार #FraudsterArrestedInTheNameOfSendingAbroad #SubahSamachar