Bareilly News: टाइम कोचिंग के संचालक और काउंसलर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

बरेली। राजेंद्र नगर में छात्रों को भविष्य के सुनहरे सपने दिखाने वाले कोचिंग संचालक ने छात्र के 50 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस से शिकायत करने पर वह फर्जी दस्तावेज लेकर थाने पहुंच गया। छात्र के पिता ने संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।बानखाना निवासी आशीष गुप्ता ने प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि उनके बेटे शिवांश गुप्ता ने डीडीपुरम चौराहा स्थित टाइम कोचिंग में आईपीएम की तैयारी करने के लिए प्रवेश लिया था। तब उन्होंने 50 हजार रुपये का भुगतान कोचिंग संचालक वरुण पांडेय को कर दिया था। एक-दो सप्ताह कक्षाएं लगाने के बाद वरुण ने संस्थान बंद कर दिया। इस कारण शिवांश की पढा़ई बाधित हो गई। इससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा। आशीष ने वरुण और कोचिंग काउंसलर सिमरन कौर से कक्षाएं नियमित करने के लिए कहा तो दोनों टालमटोल करने लगे। उनसे 50 हजार रुपये फीस वापस मांगी तो झूठे वादे किए, लेकिन लौटाया नहीं। प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की तो वरुण फर्जी प्रपत्र लेकर थाने में पहुंचा और फीस लौटाने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि वरुण के संस्थान ने अन्य छात्रों से भी ठगी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आशीष की तहरीर पर वरुण पांडेय और सिमरन कौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: टाइम कोचिंग के संचालक और काउंसलर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट #FraudReportAgainstTimeCoaching'sOperatorAndCounselor #SubahSamachar