Raebareli News: खेत समतल करने के नाम पर शिक्षक से ठगे तीन लाख

लालगंज (रायबरेली)। गोविंदपुर कठोइया गांव में मंगलवार को दो जालसाजों ने खेत समतल कराने के नाम पर एक सेवानिवृत्त शिक्षक से तीन लाख की ठगी कर ली। पीड़ित के पुत्र ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गंगाराम पाल के बेटे प्रभात ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो अज्ञात लोगों ने खेतों के समतलीकरण कराने के लिए उसके पिता से संपर्क किया। आरोपियों ने खेतों में कंटीली बाड़ लगाने का भी झांसा दिया। मना करने के बावजूद आरोपियों ने खेतों के कुछ हिस्से को समतल किया। इसके बाद ठग घर आए और रुपये देने की बात कही। इसके बाद ठग उसके पिता को ऐहार गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा लेकर आ गए। यहां बैंक खाते से तीन लाख रुपये निकालने के बाद रुपये ले लिए और भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ठगों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है। पुलिस पड़ताल कर रही है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud



Raebareli News: खेत समतल करने के नाम पर शिक्षक से ठगे तीन लाख #Fraud #SubahSamachar