Sonebhadra News: मजदूरों के वेतन में लाखों का फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

एनसीएल खड़िया कोयला क्षेत्र में संविदा पर नियोजित मजदूरों की पगार से लाखों के फर्जीवाड़े में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी पेटी कांट्रेक्टर राहुल सिंह फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक एनसीएल खड़िया के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के रख रखाव व मरम्मत का ठेका स्टार ओएंडएम कंपनी को दिया गया है। इस ठेके के जरिए विभिन्न श्रेणी के सौ से अधिक कर्मचारी रखे गए हैं। संविदा कर्मचारियों को हाई पावर कमेटी की संस्तुति के मुताबिक वेतन सहित अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान है। इसी व्यवस्था में सेंधमारी कर ठेकेदार व उसके नुमाइंदों ने कमाई का जरिया बना लिया। आरोप है कि मजदूरों का वेतन खाते में आने के बाद कंपनी के नुमाइंदे दबाव बनाकर अंगूठा लगवा कर पैसा निकलवा लेते थे। सामान्य तौर पर कर्मचारियों के खाते में हर माह करीब 26 हजार पांच सौ रुपये पगार के नाम पर डाला जाता था। इस राशि में से प्रति कर्मचारी दस हजार रुपये कंपनी के कर्ताधर्ता ले लेते थे। पैसा नहीं देने व आवाज उठाने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता था। इस मामले का खुलासा खुद मजदूरों ने दो दिन पहले तब किया जब खड़िया सीएचपी में ऊंचाई से गिरने की वजह से संविदा पर कार्य कर रहे प्वाइंट ऑपरेटर जितेंद्र नारंग की मौत हुई। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों का गुस्सा शांत कराने के लिए पुलिस ने जांच व कार्रवाई का भरोसा दिला कर स्थिति सामान्य किया था। इसके बाद पगार में फर्जीवाड़ा को लेकर मजदूरों ने सामूहिक रूप से थाने में तहरीर दी। एसपी यशवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टार ओएंडएम कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर राहुल सिंह, अधिकारी मुकेश चटर्जी व नीतीश कुमार तिवारी के खिलाफ बुधवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में मुकेश चटर्जी व नीतीश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपियों ने कितनी राशि फर्जी तरीके से हासिल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: मजदूरों के वेतन में लाखों का फर्जीवाड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार #Crime #Arrest #FraudOfLakhsInWagesOfLaborers #TwoAccusedArrested #SubahSamachar