Delhi : यूएई के युवराज कार्यालय का अधिकारी बता पांच सितारा होटल से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

सरोजनी नगर इलाके में यूएई के युवराज के कार्यालय का उच्च अधिकारी बताकर पांच सितारा होटल में ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी होटल में कई माह रुका। इस दाैरान उसने होटल में फर्जी दस्तावेज दिए। आरोपी होटल को 26 लाख की चपत लगाकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी होटल को 20 लाख का चेक सौंपा था, जो बाउंस हो गया। पुलिस ने होटल लीला पैलेस की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी खुद को संयुक्त अरब अमीरात सरकार के युवराज के कार्यालय में तैनात उच्च अधिकारी बताकर होटल में रुका था। उसके दिए पहचान पत्र जांच में फर्जी पाया गया। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी का फोटो लेकर उसकी पहचान करने में जुटी है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच सितारा होटल लीला पैलेस की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। इसमें कहा गया है कि एक अगस्त 2022 को होटल में एक शख्स आया। उसने अपना नाम महमेद शरीफ बताया। होटल में रूम बुक करने के लिए उसने महमेद शरीफ नाम से अपनी पहचान पत्र होटल कर्मचारियों को सौंपा। इसके अलावा शख्स ने अरब का निवासी कार्ड और सरकारी कार्यालय के पहचान पत्र भी जमा किया। सारे दस्तावेज देने के बाद उसे कमरा नंबर-427 में ठहराया गया। आरोपी महमेद शरीफ एक अगस्त से 20 नवंबर 2022 तक होटल में रूका। कमरा लेने के दौरान आरोपी ने होटल के कर्मचारी को कुछ पैसे भी दिए थे। लेकिन बाद में बिना पैसे दिए होटल से गायब हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 03:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : यूएई के युवराज कार्यालय का अधिकारी बता पांच सितारा होटल से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Delhi #DelhiPolice #SubahSamachar