Hapur News: जमीन दिलाने का झांसा देकर 31 लाख रुपये हड़पे

सिंभावली। क्षेत्र के बक्सर निवासी युवक ने गढ़ नगर निवासी व्यक्ति पर 1800 वर्ग गज का प्लॉट बेचने के नाम पर 31 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी के आदेश पर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव बक्सर निवासी दीपक सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब दो माह पहले गढ़ नगर निवासी संजीव यादव से उनकी मुलाकात हुई। इसमें गांव में स्थित 18 सौ वर्ग गज का प्लॉट अपना बताते हुए उसे बेचने की बात की। प्लॉट देखने के बाद सौदा 31 लाख रुपये में तय हुआ। उन्होंने 20 लाख रुपये अपने बैंक खाते से आरटीजीएस, एक लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से और 10 लाख रुपये नकद आरोपी को दे दिए। इसके बावजूद भी संजीव यादव ने बैनामा नहीं किया। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उसी प्लॉट को कई लोगों को दिखाकर आरोपी ने रुपये लिए हुए है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में वह कार्रवाई के लिए सिंभावली एवं गढ़ कोतवाली में भी कई बार गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: जमीन दिलाने का झांसा देकर 31 लाख रुपये हड़पे #FraudOf31LakhRupees #SubahSamachar