Noida News: नाक की हड्डी के फ्रैक्चर का आंख व चेहरे की हड्डियों पर भी पड़ता है असर

- जिम्स में 621 मरीजों के चेहरे की चोट पर किए गए अध्ययन में हुआ खुलासासंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। सड़क दुर्घटनाओं, गिरने और अन्य चोटों के कारण होने वाले नाक की हड्डी (नासल बोन) के फ्रैक्चर चेहरे की अन्य हड्डियों को भी प्रभावित करते हैं। इसका खुलासा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के नेत्ररोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैली राज द्वारा किए गए एक शोध में हुआ। इसके अनुसार, नाक की हड्डी के फ्रैक्चर के साथ-साथ मैक्सिला की फ्रंटल प्रोसेस, बानी नासल सेप्टम और आर्बिटल दीवारों (आंख की हड्डी) में भी फ्रैक्चर होना आम बात है।तृतीयक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए नाक की हड्डी के फ्रैक्चर से आसपास की हड्डियों पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन में नाक और आंख के पास की हड्डी (मैक्सिला की फ्रंटल), बानी नासल सेप्टम और आर्बिटल दीवारों में फ्रैक्चर मिला है। जिम्स में 621 मरीजों के चेहरे की चोटों के शोध में पाया गया कि द्विपक्षीय नाक की हड्डी का फ्रैक्चर सबसे अधिक 73.91 प्रतिशत मिला है। इसके साथ ही मैक्सिला की फ्रंटल प्रोसेस का फ्रैक्चर 62.47 प्रतिशत, बानी नासल सेप्ट्म 32.68 प्रतिशत और आर्बिटल दीवारों का फ्रैक्चर 15.7 प्रतिशत भी सामान्य रूप से जुड़े पाए गए। नाक की हड्डी का यह फ्रैक्चर अकेला नहीं होता, इससे आंख व चेहरे की अन्य हड्डियों पर भी असर पड़ता है। -------------------पुरुषों में अधिक पाए गए मामलेपुरुषों में यह मामले सबसे ज्यादा पाए गए है और इनमें सड़क दुर्घटनाएं चोट का प्रमुख का कारण थीं। शोध में पाया गया कि नाक की हड्डी, मध्य चेहरे की सबसे प्रमुख और आगे निकली हुई संरचना होने के कारण चोट के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होती है। इसलिए जब नाक पर चोट लगती है तो उसका असर आसपास की हड्डियों पर भी पड़ता है। शोध में एक नई वर्गीकरण प्रणाली भी प्रस्तावित की है। जो नाक की हड्डी के फ्रैक्चर को आस-पास की संरचनाओं के संबंध में बेहतर ढंग से वर्गीकृत करेगी। इससे सर्जनों को नैदानिक निर्णय लेने और रोगियों के उपचार परिणाम सुधारने में मदद मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नाक की हड्डी के फ्रैक्चर का आंख व चेहरे की हड्डियों पर भी पड़ता है असर #FractureOfTheNasalBoneAlsoAffects #SubahSamachar