प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएं एफआरए के मामले : नेगी

केलांग में हुई परियोजना सलाहकार समिति की बैठकराजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षतासंवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल-स्पीति)। राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने केलांग के लंबे समय से लंबित सीवरेज प्लांट कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और अग्निशमन विभागों के भवनों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की और इनकी मरम्मत और सुधार के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।मंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति जैसे सीमांत जिले में विकास योजनाओं की रफ्तार तेज करने की जरूरत है ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिल सकें। उन्होंने विशेष रूप से वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए।बैठक में कृषि, मत्स्य पालन, लोक निर्माण, जल शक्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही लिंडुर और करपट पुनर्स्थापन कार्यों, जाहलमा नाले के तटबंध निर्माण और कुकुमसेरी कॉलेज और उदयपुर में प्रस्तावित बहु-तकनीकी संस्थान की भूमि संबंधी औपचारिकताओं की समीक्षा की। उपायुक्त किरण भड़ाना ने कहा कि बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों को जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा। इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएं एफआरए के मामले : नेगी #FRACasesShouldBeResolvedOnPriorityBasis:Negi #SubahSamachar